चंदौली

Chandauli news : अनियंत्रित कार नहर में पलटी, हवलदार की मौत..

Chandauli news : बलुआ थाना क्षेत्र के कैथी स्थित टेढ़की रेलिंग विहीन पुलिया पर शनिवार की देर रात में कार पलटने से 30 वर्सीय हवलदार कुमार की मौके पर मौत हो गयी. पुलिस ने जेसीबी से किसी प्रकार से कार को बाहर निकाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं घटना की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

सकलडीहा थाना क्षेत्र के बरठी गांव के रहने वाले हवलदार कुमार पुत्र रामबृक्ष राम कार चलाता था. शनिवार को शादी समारोह में दूल्हे को छोड़कर पास के गांव महुअर स्थित अपने रिश्तेदारी में जा रहा था. कैथी में टेढ़की रेलिंग विहीन पुलिया पर अनियंत्रित होकर ड्राइवर गाड़ी लेकर नहर में पलट गया. कार के चारो चक्का ऊपर हो गया. गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. ड्राइवर की तत्काल मौके पर मौत हो गयी.घटना की जानकारी होने पर बलुआ पुलिस मौके पर पहुँचकर जेसीबी की मदद से रेस्क्यू कर ड्राइवर के शव को बाहर निकलवाया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

गौरतलब है की कैथी में रेलिंग विहीन पुलिया से दर्जनों लोग गिरकर घायल हो चुके है. यहां आने जाने वाले लोग झटके में गाड़ी एकाएक आ जाने पर पता ही नही चलता है. कई बार सम्बंधित विभाग के अधिकारीयो को ग्रामीणों द्वारा सूचना देने के बाद भी नही बनवायी गयी. जिससे लोगो मे आक्रोश व्याप्त है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *