Chandauli news : कांग्रेस ने मनाया कांशीराम का परिनिर्वाण दिवस, पदचिन्हों पर चलने का लिया संकल्प

Published on -

Chandauli news : जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से सोमवार को चंद्रा त्रिपाठी भवन काशीराम की परिनिर्माण दिवस मनाया गया. जहां पर कांग्रेसियों ने कांशीराम के तैलचित्र माल्यार्पण कर नमन किया एवं गोष्ठी कर उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया.

इस दौरान जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि कांशीराम दलितों, शोषित,वंचित,तथा पिछड़े वर्गो के लिए आजीवन अपने जीवन को समर्पित कर दिया. खुद कुछ भी प्राप्त नहीं किया. उन्होंने लोकतंत्र की ताकत के अहसास कराया.इस दौरान रामजी गुप्ता, मधु राय, आनंद शुक्ला, श्रीराम यादव, गंगा प्रसाद, डॉ रीना,राहुल सिंह,अरुण द्विवेदी,प्रदीप मिश्रा,माधवेंद्र मूर्ति ओझा श्रीकांत पाठक,सतेंद्र उपाध्याय,कमलेश संत, शिवेंद्र मिश्रा,इन्द्रजीत मिश्रा अभिषेक मिश्रा, चंद्रमा राजभर, सम्पूर्णानंद दिवान,जुगुल किशोर, अमरदेव राम,विक्रम चौहान, विकाश खरवार, नरेंद्र तिवारी, सरफराज खान उपस्थित रहे.

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in

Leave a Comment