चंदौली

Chandauli news : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ली क्लस्टर मीटिंग,लोकसभा चुनाव में दिया जीत का मंत्र, गांधी परिवार पर किया बड़ा हमला…

Chandauli news – लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर चंदौली पहुंचे. यहां जिला कार्यालय में उन्होंने  कलस्टर मीटिंग की. जिसमें लोकसभा क्षेत्र गाजीपुर और चंदौली लोकसभा के लिए कार्यकर्ताओं से वार्ता की और जीत का मंत्र दिया. साथ ही अबकी बार 400 के पार का नारा दिया.

इस दौरान पत्रकार वार्ता में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा की अबकी बार 400 पार का नारा देने आया हूं, धारा 370 हटाकर देश की जनता और मतदाताओं से अपील करेंगे कि हर मतदान केदो पर 370 मतों की लीड दे. 10 वर्षों में सरकार ने पाई पाई बचाई है और गरीबों की मदद में लगाई है. भाजपा की उपलब्धि विकास के आंकड़े बताते हैं कि मोदी के नेतृत्व में देश को आगे बढ़ाया गया है. 

इस दौरान अनुराग ठाकुर ने गांधी परिवार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि मुझे लगता है की गांधी परिवार यूपी से पलायन कर गया है. राहुल गांधी वायनाड में यूपी के लिए जो बोले हैं, उसको यूपी की जनता नहीं भूली है. जब वे आए तो 40 लोग आसपास नहीं थे. वायनाड में भी कम्युनिस्टों ने रंग दिखा दिया है,तो यूपी की जनता जवाब देने के लिए इंतजार कर रही है.

यथार्थ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज के छात्रों से बात करते केंद्रीय मंत्री

वहीं INDIA एलाइंस पर हमला करते हुए कहा की यह घमंडिया गठबंधन है. घमंड और अहंकार से भरा हुआ है, गठबंधन एक दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हुए है. क्योंकि ना इनके पास नेता है ना नीति है और नियत में तो हमेशा खोट रहा है. तो अखिलेश राहुल की जोड़ी पर तंज कसते हुए कहा कि मुलायम सिंह कहते थे कि यूपी के दो लौंडे आए हैं. लेकिन यूपी की जनता ने इनको 2017, 2019 और 2022 में परिणाम दिखा दिया है.

up chn 01 anurag thakur image1 up10097

अखिलेश यादव के बयान कि यह चुनाव समुद्र मंथन की तरह संविधान मंथन है. जिसमें दूसरी तरफ असुर है,खुद को देवता बताने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनता ही देवी देवता है. यह लोग अहंकार लेकर जाते हैं. तभी जनता इनको जवाब देती है और मोदी की जीत सुनिश्चित होती है.

कश्मीर में प्रधानमंत्री की सभा में भीड़ जुटाने को लेकर महबूबा मुफ्ती के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा उन्होंने कहा कि धारा 370 जब नासूर बन गया था. जिसने 45 हजार लोगों की जान ले ली. तब इन लोगो ने जम्मू कश्मीर को लूट कर खोखला कर दिया. आज जम्मू कश्मीर में उद्योग बढ़ रहा है, पर्यटन बढ़ रहा है, वहां पर विकास हो रहा है,खुशहाली है, शांति है, पत्थर बाजी बंद हो चुकी है. आतंकवाद से निजात मिली है. आज इस वजह से मोदी जी हजारो की संख्या में लोग सुनते आते हैं. तो परिवारवादियों के पेट में दर्द हो रहा है.

तेजस्वी यादव के ट्वीट पीएम मोदी काम नहीं कवर बदलते है पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिन लोगों ने कभी कुछ किया ना हो सिर्फ चारा खाया हो. नौकरी के नाम पर जमीन हड़पी हो, जाति के नाम पर वोट लिया है, और अपने जाति के लोगों का ही मदद ना कि हो. उनको तो यही लगेगा कि किसी ने कुछ नहीं किया.

प्रियंका गांधी के यूपी में जंगल राज टाइम है कि बयान पर दी प्रतिक्रिया जो माफिया का संरक्षण आज तक करते रहे जिनकी अपने राज्य में एक नहीं अनेकों भ्रष्टाचार की घटनाएं हुई हो जो झूठी गारंटी देकर के मुकर गए आज जब भाजपा सरकार में इन माफियाओं के खिलाफ योगी का बुलडोजर चल रहा है तो इनको तकलीफ हो रही है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *