चंदौली

Chandauli news : केंद्रीय मंत्री ने स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में लिया हिस्सा, दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल लगाया झाड़ू, विपक्ष पर साधा निशाना

Chandauli news : केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय स्वच्छता पखवाड़ा अभियान में शामिल हुए.  ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत एकात्मवाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल पर आयोजित सफाई अभियान में भाग लिया और पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री संजीव गोंड व मुगलसराय से विधायक रमेश जायसवाल समेत बीजेपी जिलाध्यक्ष समेत वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजदू रहे.

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने महेंद्र पांडेय ने कहा की पीएम मोदी के प्रेरणा से देश भर में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया है. जिले भर में ग्रामीणआंचलों के साथ ही नगरों में जगह जगह कार्यकर्ता यह अभियान चला रहे है. इसके अलावा दलित, आदिवासी बस्तियों अस्पतालों स्कूलों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने जिले के की जनता और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया इस स्वच्छता अभियान को अंगीकृत करने के साथ ही आंदोलन को सफल बनाए.

up chn 01 mahendra pandey image2 up10097

आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के महिला आरक्षण के मुद्दे पर दिए गए विवादित बयान लिपस्टिक वाली महिला हक मार ले जाएगी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की उनका यह बयान भारत की प्रगतिशील महिला, भारत की महिला और महिला जागरूकता के खिलाफ टिप्पणी है. उन्हें ऐसी टिप्पणी के लिए खेद प्रकट करने के साथ ही माफी मांगनी चाहिए. यह भी बयान भारत की जागरूक महिलाओं,माताओं-बहनों का अपमान है.

वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के बयान की हम श्रद्धांजलि जानते हैं स्वच्छांजलि नहीं पर प्रतिक्रिया देते हुए महेंद्र पांडेय ने कहा ने इसके लिए मैं उनको आमंत्रित कर रहा हूँ. मैंने हिंदी में काफी अध्ययन किया है. वह आएंगे मैं उनको ससम्मान इसका अर्थबोध कराऊंगा. वहीं राहुल गांधी द्वारासत्यम शिवम सुंदरम के ट्वीट के साथ ही हिंदू धर्म का मतलब लोगों का कल्याण करना है पर चुटकी लेते हुए कहा कि इतने दिनों बाद उन्हें इसका मतलब समझ में आ गया उसके लिए धन्यवाद.

वहीं मनोज झा के ठाकुर के लिए कुंआ वाले बयान के उपजे विवाद पर विवाद पर महेंद्र पांडेय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार के अंदर वैसे भी जातीय राजनीति को लेकर परस्पर जाति सूचक टिप्पणियां की जाती हैं, ऐसी टिप्पणी समाज के हित में नहीं है

Related Articles