Blog

Chandauli News : चंदौली में बोले अनुराग ठाकुर : हमें विकसित भारत का निर्माण करना है

Chandauli News : भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक जिला कार्यालय पर आयोजित की गई जिसमें लोकसभा कलेक्टर के प्रभारी केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर(Anurag Thakur) जी रहे जिसमें उन्होंने लोकसभा चंदौली एवं लोकसभा गाजीपुर के चुनाव प्रबंधन समिति के लोगों के साथ बैठक किया बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा का जो नारा है अबकी बार 400 के पार उसके लिए उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सिटे जितनी होगी तभी 400 पार पूरा हो पाएगा पहले की अपेक्षा देश तेजी से विकास की तरफ बढ़ रहा है केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार जरूरी है तभी पूरा विकास हो पाएगा और सांसद हीक्षेत्र की जनता का आवाज उठाता है मेरा बूथ सबसे मजबूत करना है.

WhatsApp Image 2024 03 07 at 17.21.41

अपने-अपने भूतों को सबको जीतने की जरूरत है और नियमित बूथ पर बैठक भी करना अनिवार्य है और हर भूत से 370 वोटो की लीड करना है 2014 से पहले घोटाले की सरकार थी हर रोज नए-नए घोटाले सुनने को मिलते थे आज देश में सुशासन की सरकार है पहले उत्तर प्रदेश में दंगे होते थे आज विकास हो रहा है आज रोजगार के अवसर ज्यादा है हमें विकसित भारत का निर्माण करना है.

Anurag Thakur in Chandauli

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री दिलीप पटेल प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य, जिला अध्यक्ष श्री काशीनाथ सिंह सांसद राज्य सभा दर्शना सिंह, साधना सिंह विधायक, सुशील सिंह, रमेश जायसवाल, सर्वेश कुशवाहा राणा प्रताप सिंह अभिमन्यु सिंह शिवराज सिंह सुजीत जायसवाल अखिल पोद्दार उमाशंकर सिंह जितेंद्र पांडे जैनेंद्र कुमार राकेश मिश्रा सुरेश मौर्य आशीष गुप्ता किरन शर्मा अनिल तिवारी इत्यादि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *