चंदौली

Chandauli news : चकिया के जंगल दोस्तों में चाकूबाजी, परिजनों ने ट्रामा सेंटर में कराया भर्ती, पुलिस मुकदमा दर्ज कर धरपकड़ में जुटी…

Chandauli news : चकिया क्षेत्र के जंगल में पैसे को लेकर उपजे विवाद में दोस्तों में चाकूबाजी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना में राजू यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. किसी तरह अपनी जान बचाकर मौके भाग निकला. वहीं सूचना पर पहुँचे परिजनों ने उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. सुबह चकिया कोतवाली पहुँचे परिजनों ने आरोपी अखिलेश यादव के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया है.

बताया जा रहा है की दोनों युवक मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के लडुआपुर गांव के रहने वाले है. राजू यादव मुगलसराय में ऑटो चलाता है. गुरुवार की दोपहर गांव निवासी अखिलेश ने फोन कर हेतमपुर चलने की बात है कहा. शाम करीब 6 बजे मुगलसराय से दोनों दोस्त ऑटो में सवार होकर चकिया के लिए निकल पड़े. इस तरह बीच जैसे ही गाड़ी शिकारगंज चौकी इलाके में पहुँची. अखिलेश ने कहा बहाना बनाकर रुकने का एक इशारा किया और उतरते ही धारदार हथियार से हमला शुरू कर दिया. चाकू के लिए ताबड़तोड़ हमले में से युवक का गला कंधा और बीच बचाव के दौरान हाथ भी कट गया. 

लेकिन किसी तरह खुद को बचाते हुए ऑटो लेकर मौके से फरार हो गया. इस दौरान परिजनों को फोन घटना की जानकारी.चाकूबाजी की सूचना मिलते ही परिजन भी आनन फानन में मौके के लिए लिए निकल लिए. बबुरी स्थित मंदिर के समीप घायलावस्था में युवक से परिजन की मुलाकात हुई.जहां हालत गम्भीर देखते हूए परिजन ट्रामा सेंटर ले गए. जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.वहीं शुक्रवार की सुबह राजू यादव के परिजन चकिया थाने पर लिखित तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.

इस बाबत इंस्पेक्टर अतुल कुमार ने बताया कि घटना कल की हुई है,और घटना के संबंध में घायल युवक के भाई ने आज सुबह स्थानीय कोतवाली में पहुंचकर तहरीर दी है, और धारा 307 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *