चंदौली

Chandauli News : डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए नियामताबाद ब्लॉक के 13 गांवों में लगा कैंप

Chandauli News : नियामताबाद(Niyamatabad)। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन(National Rural Livelihood Mission) द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल लेनदेन(digital transaction) को बढ़ावा देने के लिए ब्लॉक के 13 गांवों में कैंप लगाया गया। आपको बता दें कि ग्रामीणों को भी शहरों की तरह डिजिटल सुविधाएं देने के लिए ग्रामीण आजीविका मिशन तत्पर है इसी कड़ी में नियमताबाद ब्लॉक के 13 गांव महदेउर, शिवनाथपुर, ग्वास,भटरिया, जगदीशपुर,नियमताबाद, कटरिया, बहादुरपुर,बगही,धरना, हृदयपुर, कठौरी,व्यासपुर में कैम्प लगाकर डिजिटल लेनदेन हेतु ग्रामीणों को विस्तृत रूप से जानकारियां दी गई।

WhatsApp Image 2023 07 21 at 6.16.58 PM

यह भी पढें : Chandauli News : चन्दौली में लक्ज़री होंडा कार से बरामद की गयी विभिन्न ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब

बीसी सखी द्वारा ग्राम पंचायतों में डिजिटल लेनदेन किया जाएगा। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उपायुक्त स्वत:रोजगार लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि पंचायत स्तर पर ही डिजीटल लेनदेन से बैंक नहीं जाना पड़ेगा इस योजना के तहत महिलाओं को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाना और डिजिटल सेवाओं जैसे बैंक के माध्यम से अन्य सुविधाओं से आच्छादित करना है।इस अवसर पर उपायुक्त स्वत:रोजगार लक्ष्मण प्रसाद, एडीओ आईएसबी धर्मेंद्र कुमार सिंह, एडीओ पंचायत मनोज कुमार सिंह, डीएमएम रत्नेश कुमार, बीएमएम अलका व अमित कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Niyamatabad,bc sakhi, niyamatabad block, chandauli news, chandauli news today, chandauli samachar,latest news chandauli

Related Articles