उत्तर प्रदेशचंदौली
Chandauli news : तेज रफ्तार मोटरसाइकिल डीसीयम से टकराई तीन गम्भीर रूप से घायल
चन्दौली। कमालपुर धीना थाना क्षेत्र के सबल जलालपुर गांव से समीप कमालपुर अंमडा मार्ग पर शुक्रवार की सुबह बगही कुम्भा पुर निवासी प्रदीप मौर्य 30 वर्ष अपनी पत्नी सरोज 28 वर्ष और पुत्र आदर्श 6 वर्ष मोटरसाइकिल से अपने ससुराल भटसा अहिकौर गांव जा रहा था तभी सबल जलालपुर मोड़ पर कमालपुर की तरफ से डीसीयम यू पी 53 ए टी 8129 धीना की तरफ जा रही थी की अचानक अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार डीसीयम से टकरा कर गिर गया जिससे पति पत्नी पुत्र तीनो गम्भीर रूप से घायल हो गए घटना की जानकारी मिलते ही धीना पुलिस ने घायलों की निजी हास्पिटल कमालपुर में प्राथमिक ईलाज कराया घायलों की गम्भीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया ।
Follow Us