चंदौली

Chandauli news : पशुओं से भरी अनियंत्रित मैजिक पलटी, महिला समेत पशु तस्कर घायल, मुगलसराय पुलिस के अभियान की खुली पोल

Chandauli news : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के भीखपुर रिंग रोड के पास शनिवार को पशुओं से लदी मैजिक अनियंत्रित हो कर महिला को टक्कर मारते हुए पलट गई. जिसमें महिला समेत दो तस्कर घायल हो गए, जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने वाहन को घेर लिया. मौके पर पहुंची ग्रामीणों को मनाने मे हलकान दिखी. 

IMG 20231014 114834

विदित हो कि आठ पड़वा को लादकर मैजिक रिंग रोड की तरफ से जा रही थी. रसूलपुर निवासी आशिक अली गाड़ी चला रहा था जबकि दो व्यापारी सुरेंद्र 43 वर्ष और मटरू 46 वर्ष वाहन में बैठे थे. भीखपुर रिंग रोड के पास चालक को झपकी आ गई वाहन स्थानीय निवासी मुन्नी देवी को धक्का मारते हुए सड़क किनारे पलट गया. जिसमें वाहन चालक बाल-बाल बच गया. जबकि सुरेंद्र और महिला मुन्नी देवी गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि मटरू को भी हल्की चोट आई है.

घटना से बाद नाराज ग्रामीणों ने वाहन को घेर लिया और पुलिस पर पशु तस्करी को संरक्षण देने का आरोप लगाने लगे. हल्का प्रभारी दारोगा मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझाबुझाकर शांत कराया. घायलों को सीएचसी भोगवारा में भर्ती कराया गया है.

Related Articles