चंदौली

Chandauli News: पुलिस कर्मी द्वारा मुख्तार को मसीहा बताना पड़ा महंगा, सोशल माडिया पोस्ट पर एसपी ने किया सस्पेंड

The News Point : चंदौली में तैनात एक सिपाही ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमें उसने मुख्तार को मसीहा लिख दिया. पोस्ट वायरल होने के बाद एसपी डॉ. अनिल कुमार ने सिपाही को रविवार की देर रात सस्पेंड कर दिया. कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है.

माफिया मुख्तार अंसारी के जेल में हार्ट अटैक से मौत के बाद सोशल मीडिया पर उसके पक्ष और विपक्ष में तमाम लोग पोस्ट कर रहे हैं. सोशल मीडिया उसकी तस्वीरों और तरह-तरह के पेास्ट से भरा हुआ है. इसी बीच चंदौली पुलिस लाइन में तैनात सिपाही आफताब आलम ने रविवार की रात सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. जिसमें उसने मुख्तार को मसीहा बताया. उसका पोस्ट वायरल होते ही मामले की जानकारी एसपी को हुई. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी डॉ.अनिल कुमार ने उसे सस्पेंड कर दिया. इस कार्रवाई के बाद से जिले के पुलिसकर्मियों में हलचल मच गया है.

up chn 01 mukhtar image2 up10097

पुलिस लाइन में टेलीफोन ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी ने अपने फेसबुक पोस्ट में मुख्तार अंसारी को मसीहा बताते हुए उसके समर्थन में कई पोस्ट किए. सुपुर्दे खाक के दौरान की कई पोस्ट की. उसने लिखा कि मुख्तार अंसारी साहब की मिट्टी. तो वहीं अन्य पोस्ट में मसीहा बताते हुए शेयर ओ शायरी लिखकर शेयर किया.

वहीं पोस्ट के शेयर करते ही दीपू सिंह नामक सोशल मीडिया यूजर एक्स पर स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए एसपी चन्दौली से कार्रवाई की मांग की. जिसका संज्ञान लेते हुए एसपी चन्दौली ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी डॉ.अनिल कुमार ने उसे सस्पेंड कर दिया.

up chn 01 mukhtar image3 up10097

इस बाबत एसपी चन्दौली ने बताया कि चन्दौली में तैनात एक सिपाही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किया. जिसे प्रथम दृष्टया उत्तर प्रदेश पुलिस आचरण नियमावली का उलंघन पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा निलंबित करते विभागीय कार्रवाई प्रचलित है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *