चंदौली

Chandauli news : पुलिस ने हैदर उर्फ गोलू के घर कुर्की का नोटिस किया चस्पा, कोर्ट में पेशी फरार

Chandauli news : सदर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को लोहिया नगर में हैदर उर्फ गोलू के मकान पर कुर्की के लिए नोटिस चस्पा किया. इसके बाद परिजनों को हिदायत दिया की अगर जल्द हैदर कोर्ट में हाजिर नहीं होगा, तो पुलिस मकान को कुर्क कर देगी.

उपनिरीक्षक अमित मिश्रा ने बताया कि हैदर उर्फ गोलू पिछले साल 28 अगस्त को कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. उसकी गिरफ्तारी नहीं होने पर कोर्ट के द्वारा कुर्की की नोटिस जारी किया गया हैं. इसके बाद कुर्की के लिए कोर्ट से अनुमति लिया जाएगा.

कोर्ट में पेशी पर आया हैदर फरार

सदर कोतवाली क्षेत्र के लोहिया नगर निवासी हैदर उर्फ गोलू पर अपरहण और दुष्कर्म का मामला दर्ज हैं. इसी मामले में पुलिस ने हैदर को गिरफ्तार करके जेल भेजा था. लेकिन पिछले साल 28 अगस्त को जिला जेल से कोर्ट में पेशी पर आया हैदर पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गया.जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने काफी प्रयास किया. परन्तु पुलिस को सफलता नहीं मिली.

 इसके बाद पुलिस ने कोर्ट में आवेदन करके हैदर के मकान को कुर्क करने आदेश पारित किया. फिलहाल पुलिस ने हैदर के मकान पर कुर्की की नोटिस को चस्पा कर दिया हैं. उपनिरीक्षक अमित मिश्रा ने बताया कि फरार कैदी हैदर उर्फ गोलू के मकान पर कुर्की की नोटिस चस्पा किया गया. इसके बाद कुर्की की कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा. इस दौरान उपनिरीक्षक जेडी सिंह, राजकुमार तिवारी, अश्वनी और रवि प्रकाश गुप्ता मौजूद रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *