चंदौली
chandauli news : बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों का तबादला,मलाई दार थानों पर तैनात रहे पुलिसकर्मियों को भेजा गया जंगल
![chandauli news : बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों का तबादला,मलाई दार थानों पर तैनात रहे पुलिसकर्मियों को भेजा गया जंगल 1 1696180564 IMG 20231001 WA0002](https://vckhabar.in/wp-content/uploads/2023/10/1696180564_IMG-20231001-WA0002.jpg)
Chandauli : पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने शनिवार की रात्रि में 64 कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और 7 दीवान को तास के पत्ते की तरह फेंट दिए। इसमें मलाईदार थानों पर पोस्ट अधिकाशं लोंगो को जंगल का रास्ता दिखाया गया है.
![chandauli news : बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों का तबादला,मलाई दार थानों पर तैनात रहे पुलिसकर्मियों को भेजा गया जंगल 2 IMG 20231001 WA0002](https://thenewspoint.co.in/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231001-WA0002.jpg)
![chandauli news : बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों का तबादला,मलाई दार थानों पर तैनात रहे पुलिसकर्मियों को भेजा गया जंगल 3 IMG 20231001 WA0003](https://thenewspoint.co.in/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231001-WA0003.jpg)
पुलिस लाइन में टहल रहे दो दर्जन सिपाहियों को थानों पर भेजा गया है। इसमें से अधिकांश को नौगढ़, चकरघट्टा व इलिया के थानों पर पोस्टिंग दी गयी है। वर्षों से सैयदराजा में मलाई कहा रहे एक दर्जन सिपाहियों को नौगढ़ व चकरघट्टा भेजा दिया गया। चन्दौली थाने से मात्र तीन लोंगो को सकलडीहा भेजा गया है। नौगढ स्थानांतरण के बाद जुगाड़ के बल पर मुगलसराय थाने में सम्बद्ध रहने वाले शुभम पांडेय को नौगढ़ भेजा गया।