क्राइमचंदौली

Chandauli news : बलुआ पुलिस को हिस्ट्रीशीटर आशु यादव को किया गिरफ्तार, गैंगस्टर समेत 11 मुकदमा दर्ज

Chandauli news : बलुआ पुलिस ने शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से तमंचा, कारतूस व अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई. शातिर बदमाश थाने का हिस्टीशीटर है. वहीं गैंगस्टर समेत कई मुकदमे दर्ज हैं. पिछले दिनों घर मे घुसकर जानलेवा हमला करने के मामलेके भी आरोपी रहा है. पुलिस उससे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही.img 20230909 wa02736627986350224544497

दरअसल पुलिस शुक्रवार की रात अपराधियों की धरपकड़ के लिए वाहनों, संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की चेकिंग कर रही थी. इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर लुटेरा भलेहटा पुलिस के पास मौजूद है. इस पर पुलिस सक्रिय हो गई. वहीं घेरेबंदी कर उसे धर-दबोचा.गिरफ्तार आरोपित सराय रसूलपुर (सेमई का पूरा) निवासी आशू यादव पुत्र अमरनाथ यादव लूट की घटनाओं में संलिप्त रहा है. उसके खिलाफ बलुआ, इलिया, मुगलसराय, सैयदराजा थाने में भी 11 मुकदमे दर्ज हैं. इस हिस्ट्रीशीटर अपराधी पर गैंगस्टर एक्ट भी लगा है. जिसकी पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी.

Related Articles