चंदौली

Chandauli news : मानव रहित रेलवे क्रासिंग बंद किये जाने के विरोध में उतरे ग्रामीण, सपा ने दिया अल्टीमेटम…

Chandauli : मुगलसराय के हृदयपुर में मानव रहित रेलवे क्रासिंग को रेलवे प्रशासन द्वारा बंद किए जाने की सूचना मिलते ही कई गांवों के लोग मौके पर पहुँचकर विरोध प्रदर्शन करतें हुए धरने पर बैठ गए. धरने पर बैठने की सूचना मिलते ही समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और नेतागण मौके पर पहुंच गए, और रेलवे के अधिकारियों से बात की. मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द अंडरपास बनाए जाने की मांग की. 

IMG 20240227 WA0014

बता दें कि इस हृदयपुर रेलवे क्रोसिंग के रास्ते से भुजहुआ, खजूरगाव, पुरैनी, चांदीतारा, खुटहा, मन्नापुर, हथेरवा, व्यासनगर, डिहवा, परोरावा, डहिया, नाथूपुर, चौरहट, पड़ाव, रामनगर, 2 दर्जन से ज्यादा गावों के लोग इसी रास्ते से आते जाते है. मुगलसराय से रामनगर के रास्ते बीएचयू व वाराणसी के प्रमुख स्थानों पर जाने का प्रमुख मध्यम है.

इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने कहा कि ये रास्ता कई गावों को जोड़ता है. बच्चे इसी रास्ते पढ़ने जाते है, रास्ता बंद होने से किसानों को भी परेशानी होगी.साथ ही जल्द ही से जल्द अंडरपास बनाए जाने की मांग ताकि आमजनमानस को परेशानियों को समस्या न हो.

IMG 20240227 WA0015

मुगलसराय विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी चन्द्रशेखर यादव ने कहा कि हृदयपुर सहित 25 गावों का आवागमन इसी रास्ते से होता है. जब तक अंडरपास बन न जाए, इस रास्ते को बंद नही किया जाए. ऐसा न होने पर ग्रामीणों संग मिलकर बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

इस दौरान नफीस अहमद, चंद्रभानु यादव, संतोष यादव, विधानसभा अध्यक्ष तस्लीम अंसारी, व्यापार सभा जिलाध्यक्ष अमरनाथ जायसवाल मोनू, महेंद्र यादव माही,कैलाश राम, मनोज प्रधान, अजय बीडीसी ,जय सिंह, कृपाशंकर, अशोक पाल, प्रदीप पटेल, पिंटू, मुलायम, भोनू, संजय, संदीप, सुशीला,समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *