चंदौली

Chandauli news : मानस सम्मेलन के लिए समिति के सदस्यों की बैठक

Chandauli news : मानस एवं आध्यात्म प्रचार समिति की ओर से रविवार को श्री राम जानकी शिव मठ मंदिर में बैठक हुई।इसमें 37 वाँ वार्षिक मानस सम्मेलन की व्यवस्था में पर चर्चा की गई। वही श्री रामकथा के सफल आयोजन के लिए सभी का आवाहन किया गया।वहीं इसमें मानस सम्मेलन में बैठने व साज सज्जा, मानस प्रवक्ताओं के आगमन, ठहरने तथा आवास एवं प्रसाद, मानस सम्मेलन अवधि में कानून व शांति कायम करने,मानस सम्मेलन में प्रयुक्त धन संग्रह पर विस्तार मंथन किया गया। वही पदाधिकारी का चयन किया गया।

इसमें अध्यक्ष जयशंकर, जय बहादुर सिंह को उपाध्यक्ष, राज नारायण विश्वकर्मा को महामंत्री शिव बच्चन सिंह को कोषाध्यक्ष सेवानिवृत्ति जिला भूमि संरक्षण अधिकारी इंजीनियर राम के सिंह यादव को मुख्य सलाहकारों मीडिया प्रभारी बनाया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि जिसे जो जिम्मेदारी मिली है, उसका निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करें।इस दौरान जय शंकर द्विवेदी, सुरेश सिंह, पंकज तिवारी, मृत्यु-जय तिवारी,दिनेश तिवारी उपस्थित रहे।

Related Articles