चंदौली

Chandauli news : मायके आई महिला की खेत में मिली लाश, हत्या की आशंका

The News Point : शहाबगंज थाना क्षेत्र के रसिया गांव बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. परिजन की हत्या की आशंका जता है. सूचना पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज जांच में जुटी है.

बताते हैं कि बीते एक माह पूर्व रसिया निवासी हीरालाल पाल की पुत्री रेनू पाल 24 वर्ष की शादी सकलडीहा क्षेत्र के उकनी निवासी ज्ञानेंद्र के साथ हुई थी कुछ दिनों पूर्व विवाहिता रेनू अपने ससुराल से विदा होकर मायके आई थी. परिजन बताते हैं कि रविवार की शाम रेनू किसी से फोन पर बात करते हुए घर से निकली और काफी देर होने के बाद भी वह घर नहीं लौटी. ऐसे में किसी अनहोनी की आशंका से चिंतित परिजनों ने उसकी खोजबिन शुरू कर दी. काफी देर खोजबिन करने के बाद भी उसका गांव में कहीं कुछ पता नहीं चला। इसी बीच परिवार के लोग गांव के सिवान की ओर गए तो वहां विवाहिता मृत हाल में पड़ी हुई मिली.

परिजनों के मुताबिक रेनू के गले पर निशान था. यह खबर गांव में आग की तरफ फैल गयी और कुछ ही देर में मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी. सूचना पर पहुंची शहाबगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. वहीं परिजनों से तहरीर प्राप्त कर मामले की जांच में जुट गए. इस बाबत थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चल सकेगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *