चंदौलीब्रेकिंग

Chandauli News : मुग़लसराय में यात्री प्रतिक्षालय में व्यक्ति ने गमछे के सहारे लटकर दी जान, मचा हड़कंप

Chandauli news : एक बड़ी खबर जनपद चंदौली के मुग़लसराय से आ रही है जहाँ देर शाम एक व्यक्ति ने यात्री प्रतीक्षालय में लगे लोहे के एंगल से गमछे के सहारे लटकर कर आत्महत्या कर ली.

IMG 20230719 WA0388

Also read: Chandauli News : चंदौली में यहाँ नहर में शव मिलने से मचा हड़कंप

आपको बता दे घटना बुधवार देर शाम की है. व्यक्ति के शव को लटका देख राहगीर हक्के बक्के रह गए देखते ही देखते वहां मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी.घटना मुग़लसराय कोतवाली के बिल्कुल समीप की जिससे सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई और शव को नीचे उतार कर कार्यवाही में जुट गई खबर लिखे जाने तक व्यक्ति की मौत के कारणों का पता नही लग पाया है और नही शिनाख्त हों पायी है.

Mugalsarai, mughalsarai news,mughal sarai news today,youth suicide, chandauli news, chandauli samachar,yatri pratikshalay,waiting hall

Related Articles