चन्दौली। आज सकलडीहा विधानसभा के सकलडीहा पूर्वी व सकलडीहा पश्चिमी मंडल की आवश्वक कामकाजी बैठक नरैना एवं सहरोई में आयोजित की गई , बैठक की शुरुवात भारत माता जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण करके की गई, बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह व संचालन मंडल महामंत्री मुसाफिर प्रजापति ने किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि आगामी दिनों में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के निर्देश पर बूथ स्तर पर मेरी माटी मेरा देश अभियान वृहद रूप से चलाकर हर घर से मिट्टी इकठ्ठा कर अमृत महोत्सव के समापन वर्ष में दिल्ली में स्वंत्रत्ता संग्राम सेनानियों व शहीदों की याद में दिल्ली में अमृत वाटिका का निर्माण होगा , अमृत वाटिका में 75 अलग अलग प्रजातियों के पौधे रोपे जायेंगे , यह कार्यक्रम ग्रामसभाओं में 8 सितंबर से 13 सितंबर तक चलेंगे , ग्रामसभाओं में पंच प्रण प्रतिज्ञा का सामूहिक आयोजन करना है ।
इस दौरान भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी,सरजू सिंह, भानु प्रताप सिंह, अरुण मिश्रा, विजय गुप्ता, रामसुंदर चौहान, रमाशंकर खरवार, रामअशीष गुप्ता, राहुल मिश्रा पूनम चौहान, मंजू राजभर, नवनीत राजभर, कुमुद बिहारी सिंह, रवि सिंह , अमरजीत राजभर, रतन लाल, दीपक पाठक सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।