Chandauli news : रात्रि चेकिंग की व्यवस्था लाई रंग, हाइवे पर खड़े वाहनों से चोरी करने वाले गैंग का खुलासा

Published on -

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार

चन्दौली -पुलिस की रात्रि चेकिंग की नई व्यवस्था रंग लाती दिख रही है. मुगलसराय पुलिस ने चेकिंग के दौरान हाइवे पर खड़े भारी वाहनों से मोबाइल चोरी करने वाले गैंग का खुलासा किया है.पुलिस ने गैंग सरगना समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास चोरी के 25 अदत चोरी की मोबाइल बरामद हुए है. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी है.

दरअसल एसपी चन्दौली की तरफ से रात्रि चेकिंग की व्यवस्था को सख्ती से लागू किया गया है. जिसकी मोनिटरिंग भी आलाधिकारियों द्वारा की जा रही है. इसी क्रम में मुगलसराय पुलिस द्वारा चन्दासी कोल मंडी के समीप चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कॉम्बिंग करते हुए 3 शातिर चोरों मुगल सराय निवासी अभियुक्त बादल सोनकर, संजय चौहान  व वाराणसी निवासी शनी गुप्ता को धर दबोचा. जबकि तीनो की निशानदेही पर मुगलसराय निवासी रतन सोनकर को उसके घर महावलपुर से गिरफ्तार किया गया. बादल सोनकर गैंग का मास्टर माइंड बताया जा रहा है.

गिरफ्तार चारों अभियुक्तों की निशानदेही पर मुगलसराय पुलिस ने 25 एंडरायड मोबाइल फोन बरामद किए है.अभियुक्तों ने बताया कि तीनों लोग रात मे सड़क के किनारे खड़ी ट्रकों से जिनके ड्राइवर रात मे दूर से आने के कारण वाहनों पर ही सो जाते है. तब हम लोग चुपके से उनकी मोबाईल व अन्य सामान चुरा लेते है. हम लोग चुराये हुए मोबाईलों को रतन सोनकर को सतपोखरी मोड़ स्थित माबाईल की दुकान सस्ते दास में बेच देते है, और मिले हुए पैसों को हम लोग आपस मे बांट लेते है. इन्ही पैसों से परिवार का भरण पोषण करते थे.

इस बाबत एसपी चन्दौली डॉ अनिल कुमार ने बताया कि रात्रि चेकिंग के दौरान हाइवे के किनारे ढाबों एवं पेट्रोल पंप पर खड़े वाहनों से मोबाइल व सामान चोरी करने वाले चार शातिरों को जनपद चंदौली के थाना मुगलसराय पुलिस ने दबोच लिया है. अभियुक्तों के पास से दो दर्जन से अधिक चोरी के मोबाइल बरामद हुए हैं. अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही है.

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in

Leave a Comment