Chandauli news : राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ियों का चयन करेंगी चंदौली की अंजू कुमारी

Published on -

Chandauli news : मुख्यालय स्थित जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज की गेम टीचर अंजू कुमारी का चयन राष्ट्रीय बास्केट बाल टीम में चयनकर्ता के रूप मे हुआ है. इसकी जानकारी होने पर विद्यालय परिवार के साथ -साथ पूरे जनपद के खिलाड़ियों ने अंजू कुमारी को शुभकामनाएं दी.

विदित हो कि इस विद्यालय बालिका इंटर कालेज में अंजू कुमारी बतौर खेल प्रवक्ता कार्यरत हैं. साथ ही जिला खेल समिति चन्दौली कि सदस्य भी हैं. इनके कुशल नेतृत्व मे विद्यालय के साथ-साथ जिले के तमाम खिलाडी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग एवं सम्मानित हो चुके हैं. वहीं अंजू खेल के साथ साथ स्काउट गाइड कि जिला संगठन आयुक़्त भी हैं. जिसमे छात्राएं जनपद मंडल राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर चैंपियन हो चुकी हैं. अंजू आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहती है.

बता दें कि प्रदेश स्तर पर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 14 से 17 अक्टूबर तक अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट स्टेडियम अलीगढ मंडल मे आयोजित हो रही हैं. जिसमें अंजू कुमारी का भी चयन राष्ट्रीय बास्केटबॉल टीम के लिए चयनकर्ता के रूप मे हुआ है. फोन पर बातचीत मे अंजू कुमारी ने बताया कि जो बच्चे स्टेट लेवल बास्केटबॉल मे खेलने आये हैं. उनका चयन अलीगढ मे हीं किया जायेगा.

जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज की प्राचार्य रीता रानी ने कहा कि यह पल हमारे विद्यालय के लिए गौरव का क्षण हैं कि हमारे विद्यालय कि खेल प्रवक्ता का चयन राष्ट्रीय चयन समिति में हुआ है. अंजू कुमारी के चयन पर जिले के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अंजू कुमारी कि इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी. इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक जय प्रकाश, जिला मुख्यायुक़्त डॉ एस के लाल, डॉ राम चंद्र, वीरेंद्र कुमार, सत्यमूर्ति ओझा, सैय्यद अली अंसारी, जेपी रावत, डॉ नौशाद अहमद समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in