चंदौली

Chandauli news : रिटायर्ड आर्मी मैन की लाइसेंसी रिवाल्वर और कारतूस बरामद, बाल अपचारी समेत 2 गिरफ्तार

Chandauli news : धानापुर पुलिस ने रिटायर्ड फौजी की लाइसेंसी रिवाल्वर कारतूस व मोबाइल फोन बरामद किया है.चोरी के आरोप में एक शातिर अपराधी व बाल अपचारी को पकड़ा.तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही थी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे रमरजाय चट्टी के पास से पकड़ा. उसके पास से असलहा और मोबाइल बरामद किया गया, जबकि कारतूस उसने किसी दूसरे को दे दिया था. पुलिस दोनों को हिरासत में भी लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई.

IMG 20230929 171427

दरअसल बलुआ थाना के फूलपुर निवासी आमी के एक्समैन मनोज ‘कुमार’ सिंह पुत्र स्वर्गीय सावर सिंह की लाइसेंसी रिवाल्वर, चार कारतूस व मोबाइल पांच अगस्त को चोरी हो गया था. घटना धानापुर के सीतापोखरी में हुई थी. उन्होंने तहरीर देकर धानापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस अभियोग पंजीकृत कर आरोपित की तलाश कर रही थी.

पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कि चोरी गयी रिवाल्वर व मोबाईल को एक व्यक्ति बेचने के लिए रमरजाय चट्टी के पास मौजूद है. इस पर पुलिस अलर्ट हो गई. वहीं सटीक लोकेशन के आधार पर चट्टी पर पहुंची. पुलिस को देखकर आरोपित वहां से भागने लगा, लेकिन पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे धर दबोचा. आरोपित की पहचान धानापुर के गुरेरा गांव निवासी अनुभव सिंह पुत्र गुलाब सिंह के रूप में हुई. उसकी तलाशी लेने पर चोरी की रिवाल्वर व मोबाइल बरामद हुआ. उसने पुलिस को बताया कि पांच अगस्त को एक व्यक्ति के पास से असलहा और मोबाइल चुराया था.

 घटना के समय रिटायर्ड जवान नशे में था. रिवाल्वर व मोबाइल को मैंने बेचने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. शातिर बदमाश ने बताया कि कारतूस मैंने अपने नाबालिग साथी को छिपा कर रखने के लिए दिया है, जो थाना बलुआ अन्तर्गत ग्राम का निवासी है. व्यक्ति की निशानदेही पर बाल अपचारी के पास से उक्त रिवाल्वर की 04 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया. शातिर बदमाश के खिलाफ बलुआ और धानापुर थाना में कई मुकदमें दर्ज है.

Related Articles