Chandauli News : विषधर ने ली महिला की जान,मची चीख पुकार

Updated on -

Chandauli News : कन्दवा थाना क्षेत्र के बहेरा गांव में गुरुवार की देर रात कमरे में सोते समय 28 वर्षीय अनीता को सांप ने डस लिया।इससे महिला चीखने चिल्लाने लगी।आवाज सुनकर परिजनों ने रात में ही अमवा के सत्ती मैया के पास झाड़ फूंक के ले गए।बावजूद महिला की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : Chandauli News : रिश्ता हुआ शर्मसार,झाड़फूंक के नाम पर सगे मौसा ने युवती संग किया दुष्कर्म!

बहेरा गांव निवासी अशोक बिन्द अपनी पत्नी अनीता बिन्द के साथ शुक्रवार की देर शाम खाना खाकर कमरे में सो रहा था।जबकि देर रात पत्नी को किसी सांप ने डस लिया।इससे महिला चीखने चिल्लाने लगी।आवाज सुनकर परिजनों ने महिला को झाड़ फूंक के लिए अमवा के सत्ती मैया के पास ले गए।बावजूद महिला को बचाया नहीं जा सका।महिला की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया।

Chandauli news, snake byte, chandauli samachar,dheena news, dhina samachar,chandauli news today

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in

Leave a Comment