Chandauli news : शराबी पति ने ईंट से कुचकर कर दी पत्नी की हत्या, ये थी वजह…

The news point : इलिया थाना क्षेत्र के सिहर गांव में पति द्वारा पत्नी की ईंट से कूचकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.शराबी पति ने किस्त का पैसा नहीं देने पर ईंट से सिर कुंचकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी मौके पर फरार हो गया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर तफ्तीश में भी जुटी है.
विदित हो कि देर रात इलिया पुलिस को फोन पर सूचना प्राप्त हुई कि इजहार अली उर्फ मुन्ना 30 वर्ष पुत्र मो हनीफ ग्राम सीहर ने शराब के नशे में टोटो की किस्त का पैसा न जमा करने की बात को लेकर अपनी पत्नी निशा ग्राम जिगना थाना चांद जनपद कैमूर भभुआ उम्र लगभग 28 वर्ष की ईंट से हमलाकर हत्या कर दी है. मृतका की शादी 2015 में हुई थी. मायके वालों को सूचना दे दी गई है.इस बाबत थाना प्रभारी इलिया ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित कर दी गई.