चंदौली

Chandauli news : सड़क हादसे में दो की मौत, बेटे के जन्मदिन की खरीदारी के लिए बाजार जा रहे पिता

Chandauli news : बेटे का जन्मदिन की ओर खरीदारी के लिए बाजार जाने के दौरान शुक्रवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. वहीं मौत की सूचना मिलते ही परिजनों को कोहराम मच गया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.

IMG 20240223 WA0007

बताते हैं कि धीना थाना क्षेत्र के भैंसा गाँव निवासी मुकेश कुमार राय उर्फ राजू 35 वर्ष अपनी व सहेंद्र राजभर 55 वर्ष बाइक से कमालपुर जा रहे थे. जैसे ही दोनों रैथा गाँव के समीप पहुंचे कि कमालपुर की तरफ से आ रही ट्रैक्टर ट्राली में टकरा गए. घटना में मुकेश की मौके पर ही मौत हो गयी. पीछे बैठे सहेन्द्र राजभर गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पहुँची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल सहेन्द्र राजभर को कमालपुर अस्पताल भर्ती कराया. चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. जहां इलाज़ के दौरान उसकी भी मौत हो गई. इस बाबत थाना प्रभारी रमेश यादव ने बताया कि ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो लोगो की मौत हो गयी है. शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

बता दें कि मृतक मुकेश राय की मौत से दो बच्चे किशन 10 वर्ष व नंद 5 वर्ष की पढ़ाई व खाने पीने की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहा था.क्योंकि उसकी पत्नी पत्नी रिंकू देवी की मौत चार साल पहले ही हो चुकी है. शुक्रवार को मृतक के बेटे नंद 5 वर्ष जन्मदिन था. जिसके लिए समान लेने मुकेश कमालपुर बाजार जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही मौत ने उसको अपने आगोश में ले लिया. जिससे दो बच्चों के सर से पिता का साया उठ गया. मुकेश की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया. लोग बस एक टक दोनों बच्चों न देख रहे थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *