क्राइमचंदौली

Chandauli news : स्कोर्पियो वाहन से 45 पेटी अवैध शराब बरामद,दो तस्कर गिरफ्तार

Chandauli News : थाना सैयदराजा पुलिस द्वारा एक अंतरराज्यीय शराब तस्करों के कब्जे से स्कॉर्पियो वाहन में छुपा कर ले जाए जा रहे नाजायज अंग्रेजी शराब के बरामद की करते हुए गिरोह के दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.

img 20230817 wa01177928389833475285110

आपको बता दें पुलिस अधीक्षक चंदौली डॉक्टर अनिल कुमार द्वारा जनपद में रोकथाम अपराध एवं अवैध शराब व मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के विरुद्ध कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में चलाए जा रहे अभियान में दिनांक 16 अगस्त 2030 को प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा संतोष कुमार सिंह को सूचना मिली कि कुछ शराब तस्कर उत्तर प्रदेश से बिहार राज्य में अवैध शराब बेचने हेतु स्कॉर्पियो वाहन में लाद कर छिपाकर ले जा रहे हैं इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा संतोष कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाए जाने लगा की चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो को बरामद कर चेक किया गया तो 45 पेटी शराब जिसकी कीमत करीब 3.50 लाख है बरामद हुई तथा गिरोह के दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया.एवं अभियुक्तों के विरुद्ध अन्य विधिक कार्यवाही की गई

गिरफ्तार अभियुक्त :

1 लीलेंद्र राम पुत्र सत्येंद्र राम निवासी पुसौली पावर ग्रेट थाना मोहनिया जनपद कैमूर भभुआ बिहार उम्र करीब 28 वर्ष

  1. विश्वजीत कुमार पुत्र रामअवध राम निवासी पानापुर थाना मोहनिया जनपद कैमूर भभुआ बिहार उम्र करीब 22 वर्ष

Related Articles