क्राइमचंदौली

Chandauli News : दबंगो ने नाबालिग पर किया जानलेवा हमला

Chandauli news : ख़बर जनपद चंदौली से हैं जहाँ मनबढ़ युवकों ने किसी बात को लेकर नाबालिग के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया बताया जा रहा है हमले में युवक को काफी चोटें आई है और फिलहाल युवक का इलाज चल रहा है जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है परिजनों की माने तो इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की तो पुलिस ने शिकायत दर्ज कर कार्यवाही का आश्वासन तो दिया परन्तु अब तक कोई कार्यवाही नही हो पाई . वही अभी भी मनबढ़ युवकों द्वारा परिजनों को लगातार धमकी दी मिल रही है.

img 20240320 wa03734341223774214694945

क्या है पूरा मामला

यह पूरा मामला सकलडीहा कोतवाली अंतर्गत जलालपुर गांव का बताया जा रहा है सैयदराजा थाना क्षेत्र निवासी प्रद्युम्न यादव”मुन्ना” सकलडीहा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में रेहन लेकर खेती का कार्य करते है. मंगलवार दोपहर प्रद्युम्न का छोटा पुत्र अनीस खेत घूमने गया था जहाँ अकेला देख कुछ मनबढ़ युवकों ने पहले तो नोकझोंक की फिर बात ही बात में युवक पर लाठी डंडों से हमला कर दिया एवं युवक को अधमरा कर मौके से फरार हो गए घटना की सूचना पाकर परिजन जब घटना स्थल पर पहुंचे तो युवक मूर्छित अवस्था मे मिला। मीडिया से बात चीत के दौरान युवक के बड़े भाई ने बताया कि भाई को मूर्छित अवस्था मे देख वह हतप्रभ रह गया जैसे तैसे उसे घायलावस्था में लेकर नजदीकी थाने में इसकी शिकायत करी जिसके बाद पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई।

परिजनों को अब भी सता रहा डर

इस दौरान परिजनों का कहना है कि मनबढ़ युवकों द्वारा उन्हें आज भी धमकियां मिल रही है एवं पुलिस के ढुलमुल रवैये को लेकर भी आपत्ति जताई है परिजनों को आशंका है कि युवक फिर से परिवार के किसी सदस्य को निशाना बना सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *