Chandauli news:एसपी साहब नहीं रुक रही चोरी की घटनाएं हौसला बुलंद चोरों ने एक ही दिन मंदिर और दुकान पर किया हाथ साफ

Published on -

Chandauli News: जिले के कप्तान जनपद में अपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए तरह तरह के एक्शन लेते नजर आ रहे,हाल ही में 2 पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही भी की गई बावजूद उसके प्रशासन की चुस्ती को ठेंगा दिखाते हुए चोरों ने मंदिर से घंटा और दान पेटी से नकदी के साथ साथ गुमटी पर हाथ साफ कर दिया।

बलुआ थाना(Balua Thana) क्षेत्र के छपरा तुर्कहा गांव

आपको बता दें बलुआ थाना(Balua Thana) क्षेत्र के छपरा तुर्कहा गांव में दो जगहों पर चोरो ने घटना को अंजाम दिया.हनुमानजी जी के मंदिर के गेट से ताला तोड़कर 10 किलो का घंटा और दान पेंटी का ताला तोड़कर लगभग 5000 रुपये नगद चुरा ले गए वही हनुमान मंदिर से महज 200मीटर के दुरी पर आलमगीर आलम के गुमटी से परचुन का सामान जैसे में सरसों तेल,चिनी, गुड़, गेहूं, सरसों,चना,आलू सर्फ साबुन,अंडा दो पेटी आलू इत्यादि समान, नगदी करीब 6000 समेत लगभग 25000का समान लेकर चोर भाग निकले इसकी सुचना चौंकी प्रभारी मारूफपुर तरुण पांडेय को नागेश यादव प्रबंधक ने फोन से दिया.
अब देखना यह होगा कि घटना के बाद पुलिस क्या कार्यवाही करती है.

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in