क्राइमचंदौली

Chandauli news : चंदौली में यहां मिली अधजली लाश,फोरेंसिक टीम जांच में जुटी

Chandauli news today: भोजापुर रेलवे क्रासिंग(Bhaojapur railway crossing) के समीप देशी शराब दुकान के सामने रेलवे ट्रैक के समीप बुधवार को दोपहर में झाड़ियों में करीब 40 वर्षीय अधजली लाश होने की सूचना पर सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुट गई है। जला शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणो की भीड़ जुट गई।

आयुष्मान कार्ड व बैंक पासबुक से युवक का शिनाख्त में जुटी पुलिस

कोतवाली पुलिस शव के पास मिली आयुष्मान कार्ड व बैंक पासबुक से युवक का शिनाख्त में जुट गयी। आयुष्मान कार्ड के अनुसार मृतक युवक का शव बिहार के नालंदा जिला का होने की संभावना जताया जा रहा है। बिहार पुलिस की मदद से पुलिस जांच में जुटी है।

भोजापुर रेलवे क्रासिंग के समीप पोल संख्या 739/15 अप लाइन पर


भोजापुर रेलवे क्रासिंग के समीप पोल संख्या 739/15 अप लाइन पर एक बुरी तरह जला शव मिलने की सूचना मिलते ही कोतवाल हरिनारायण पटेल मय फोर्स मौके पर पहुंच गये। कोतवाल की सूचना पर एडीशन एसपी सहित फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर शव का शिनाख्त करने में जुट गयी है। शव ऐसा जला था कि पहचान करना मुश्किल था। शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

कोतवाली पुलिस ने मौके पर मिले आयुष्मान कार्ड व बैंक पासबुक के आधार पर बिहार पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मदद से शिनाख्त करने में जुटी रही। इस मौके पर काफी संख्या मे लोगों की भीड़ जुटा रहा। कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि शव बुरी तरह जला हुआ था। जिसका शिनाख्त उसके आयुष्मान कार्ड व बैंक पास बुक के माध्यम से पता लगाया जा रहा है। प्राथमिक जांच के अनुसार मृतक युवक का शव बिहार के नालंदा जिले का होने की संभावना है। इस संबध में परिजनों से सर्म्पक करके पता किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *