Chandauli News : आकाशीय बिजली से हुई भेड़ो की मौत का जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार से मिलकर रू0- 03 लाख 40 हजार का प्रशासनिक पत्र सौपा

Published on -

Chandauli News : विगत दिनों आसमान से बरसी आफत में हुई भेड़ो की मौत के बाद पीड़ित रामअवध पाल पुत्र मथुरा पाल को जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे व भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह द्वारा रू0 3 लाख 40 हजार का प्रशासन की ओर से प्रशासनिक पत्र सौपा गया। बताया कि यह धनराशि आपदा राहत कोष से सीधे आपके खाते में भेज दी गयी है।

यह भी पढ़ें : Chandauli News : रात के अँधेरे में चोरी के वास्ते घर की छत पर चढ़ा चोर,घटना CCTV में कैद

Chandauli News  death of sheep by lightning

जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार से मिलकर हाल जाना साथ ही आश्वस्त किया कि दो दिवस के भीतर जनकल्याणकारी योजनाओं यथा आवास, शौचालय, रोजगार सहित अन्य योजनाओं के अधिकारीगणों को निर्देशित कर दिया है वह आप से जल्द ही सम्पर्क करते हुए मौके पर जांचोपरांत आवश्यक कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिये हैं। इस दौरान उपजिलाधिकारी पीडीडीयू नहर श्री अविनाश कुमार ग्राम पंचायत सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Chandauli news, lightning strike,आकाशीय बिजली,chandauli samachar

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in