चंदौली

Chandauli News : GST को ED (PMLA) के अंतर्गत लाए जाने के विरोध में उपजिलाधिकारी चंदौली को दिया गया ज्ञापन

Chandauli News : GST को ED (PMLA) के अंतर्गत लाए जाने के विरोध में व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष (सपा) अमरनाथ जायसवाल ’मोनू’ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने उपजिलाधिकारी चंदौली के माध्यम से महामाहिम राष्ट्रपति जी को ज्ञापन दिया गया ताकि , व्यापारियों के हित में बात हो सके और व्यापारी विरोधी सरकार के फैसले को ना लागू किया जाए,

WhatsApp Image 2023 07 13 at 3.49.53 PM


GST के वजह से व्यापारी और व्यापार पहले से ही प्रभावित है और GST को ED के अंर्तगत आने से इंस्पेक्टर राज होगा व्यापारियों का शोषण ही होगा।

WhatsApp Image 2023 07 13 at 3.49.54 PM

सरकार का ये कदम व्यापारी विरोधी है, जिसका हम घोर विरोध करते हैं, साथ में संतोष जायसवाल, आनंद सिंह, नियाज़ अहमद, राजाराम सोनकर, सुशील यादव, रिपु तिवारी, अमित जायसवाल, शिवकुमार जायसवाल, अजीत कुमार ’बब्लू’ इम्तियाज़ खान, बब्लू जायसवाल, नंदू जायसवाल, दीपक यादव, रजत वर्मा मुख्यरूप से मौजूद रहें।

Related Articles