Chandauli news : पकड़े जाने के डर से कर्मनाशा में कूदे तस्कर 1 की मौत दूसरा घायल

Published on -

Chandauli news । खबर सैयदराजा थाना(thana saiyadraja) क्षेत्र की है जहां नौबतपुर (Naubatpur)कर्मनाशा नदी पर बने पुल पर अवैध रूप से तस्करी हेतु ले जाये जा रहे पशुओ से भरा ट्रेवलर और अन्य वाहन की टक्कर हो गई,  यह देख उसमें सवार दो तस्करों ने पकड़े जाने के भय से पुल से कर्मनाशा नदी में छलांग लगा दिया। जिससे पत्थर पर गिरने से एक की मौत हो गई। वहीं दूसरे तस्कर की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Also read : Chandauli news : प्रेम प्रसंग में सोनहुला के 22 वर्षीय युवक की हत्या! अर्ध नग्न अवस्था में मिला शव

सैयदराजा थाना प्रभारी विंध्येश्वरी पांडेय ने बताया कि दोनों में किसी की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मिनी ट्रैवलर बस को क्रेन की मदद से खींचकर थाने लाया गया है।

उत्तर प्रदेश और बिहार का बॉर्डर (Bihar border)होने की वजह से चंदौली में तस्करी की चर्चा हमेशा से रही है। यहां बॉर्डर पार कराने के लिए तस्कर तरह-तरह के तरकीब अपनाते हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब ट्रैवलर बस में मवेशी लादकर ले जाए जा रहे थे।

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in

Leave a Comment