चंदौली

Chandauli News : मार्ग पर नाबदान का पानी को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Chandauli News : चहनियां(Chahniya) क्षेत्र के पूरा विजयी गांव में पानी की निकासी न होने से नाबदान का पानी मार्ग पर बह रहा है । विगत कई माह से झेल रहे ग्रामीण शिकायत के बाद भी नाली न बनने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर चेतावनी दी। पूरा विजयी गांव में नाबदान की पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नही है । नाबदान का गन्दा पानी मार्ग पर बह रहा है । ऊपर से बरसात का भी पानी भी लग रहा है । जिससे आने जाने में लोगो को परेशानी हो रही है । मार्ग पर फिसलन के कारण लोग गिरकर चोटहिल भी हो रहे है । ग्रामीणों द्वारा कई बार जनप्रतिनिधियों को सूचना देने के बाद भी पानी निकासी की कोई व्यवस्था नही हुई । नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर चेतावनी दिया ।

यह भी पढ़ें : Chandauli News : रात के अँधेरे में चोरी के वास्ते घर की छत पर चढ़ा चोर,घटना CCTV में कैद

WhatsApp Image 2023 07 13 at 6.28.30 PM
फोटो-पूरा विजयी गांव में प्रदर्शन करते ग्रामीण

प्रदर्शन करने वालो में त्रिभुवन तिवारी, शिवशंकर, भानु प्रताप, रामनाथ, गुड्डू कुमार, अरविंद कुमार, गुड्डू सिंह, बालकरन, राजू सिंह, अशोक सिंह आदि लोग उपस्थित थे ।

Related Articles