Chandauli news : डीडीयू स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक किनारे मिला जहीरुद्दीन का शव

Published on -

Chandauli news : अलीनगर थाना क्षेत्र के जीवनाथपुर रेलवे लाईन के समीप शनिवार की सुबह एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. साथ ही मृतक के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है.

विदित हो कि शनिवार की सुबह एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. थोड़ी ही देर में वहां काफी संख्या में लोग जमा हो गए. सूचना पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. मृतक के साथ सफर कर रहे उसके साले मैनुद्दीन ने बताया वे 4 महीने पहले पूर्वी चंपारण से चेन्नई कमाने गए थे. इस दौरान ठेकेदार ने उनका काम कराने के बाद पैसा भी नहीं दिया. घर से पैसे मंगाकर किसी तरह वापस लौट रहे कि तभी गेट पर बैठे जहीरुद्दीन ट्रेन से नीचे गिर गया. तभी बगल से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.

इस संबंध में उप निरीक्षक जावेद सिद्दीकी ने बताया कि आधार कार्ड के माध्यम से शव की पहचान जहीरुद्दीन अंसारी उम्र 30 वर्ष बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले के गाद बहुअरी परसौना का निवासी है. जो अपने दोस्त के साथ घर जा रहा था. परिवार वालों को सूचना दे दिया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया.

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in