उत्तराखंड

Dehradun Accident: बिना चैकिंग के 5 बैरियर कैसे हुई पार कर गई तेज़ रफ़्तार कार! नंबर प्लेट भी नहीं थी

राजधानी देहरादून में बीते सोमवार रात एक दिल देहला देने वाली दुर्घटना (Dehradun Accident) में 6 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा देर रात तकरीबन 2 बजे रात घटी। खबरों की मानें तो दुर्घटनाग्रस्त इनेवा कार में नम्बर प्लेट नहीं लगी थी। जिसके बाद देहरादून पुलिस पर आरोप है कि आधी रात 5 बैरियर पार कर चुकी तेज़ रफ़्तार कार की चेकिंग क्यों नहीं की गई।

देहरादून स्थित ONGC चौक पर हुई इस दुर्घटना से हर कोई हैरान है। शहर के मुख्य 5 बैरियर पार कर चुकी यह बिना नंबर प्लेट की कार दुर्घटनाग्रस्त हो जाएगी इसका किसी को अंदाजा नहीं था। मसूरी रोड स्थित जाखन से अपनी नई इनोवा कार पर सवार 7 दोस्त 10 किलोमीटर की यह आखिरी यात्रा होगी इसका किसी को अंदेशा नहीं था।

कार बैरियर पर चैकिंग के दौरान पुलिस को धोका दे गई लेकिन होनी को नहीं दे पाई। बहरहाल इस दुर्घटना में सिर्फ एक ही युवक की जान बच सकी जो अभी गंभीर रूप से घायल है।

Deepak Panwar

पत्रकार, एडिटर, वेब डेवलपर... माहोल के हिसाब से कुछ भी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *