Facebook WhatsApp Down: लीडिंग सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जो मेटा (Meta) कंपनी द्वारा मेनेज किए जाते हैं तीनों ही वेबसाइटों का सर्वर डाउन हो गया है। यूजर्स को मेसेज भेजने और अकाउंट लाग इन करने संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि ख़बर लिखे जाने तक इंस्टाग्राम अब सुचारू हो गया है लेकिन फेसबुक और व्हाट्सएप अकाउंट पर अभी भी सर्वर डाउन की स्थिति बरकरार है।
https://x.com/WhatsApp/status/1866918149897019819?t=2Q9lt6wx5_S1L4sUyNgyRw&s=19
कंपनी ने WhatsApp के आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हेंडल पर सर्वर डाउन होने की रिपोर्ट की सूचना दी। कंपनी का कहना है कि वह इस समस्या को फिक्स कर रहे हैं।