Blog

Free Fire Redeem Codes: फ्री डायमंड के लिए इस्तेमाल करें ये ट्रिक, साथ ही पाएं एक्सक्लूसिव रिवार्ड

Free Fire Free Diamonds: क्या आप भी फ्री फायर मेक्स के फैन्स हैं और अपनी प्रोफाइल को अगले स्तर (लेवल) तक पहुंचाना चाहते हैं तो, तैयार हो जाइए। क्योंकि आज के इस ब्लाग में हम आपको फ्री में डायमंड कैसे क्लेम करें इससे जुड़ी तमाम जानकारियां देने जा रहे हैं तो लेख को आखिरी तक पढ़ें।

जैसा कि आपको पता ही होगा कि डायमंड से आप लेवल-अप पास खरीद सकते हैं साथ ही नए इमोट, गन स्किन, बेहतरीन अवतार (केरेक्टर) सहित कई चीजे खरीद सकते हैं। लेकिन फ्री फायर मेक्स अपने यूजर्स के लिए यह चीजें मुफ्त में भी प्रदान करती है जिसके लिए रिडीम कोड की व्यवस्था की गई है। रिडीम कोड की सहायता से आप लेवल-अप पास आदि भी जीत सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें लेवल अप पास की खरीद पर आपको डायमंड मिलते हैं जिनकी मदद से आप अनुभव बेहतर बनाने के लिए कई चीजें खरीद सकते हैं। सामान्यत एक पास की कीमत 150 भारतीय रुपए होती है जो अलग-अलग लेवल के लिए वैलिड होता है। 

ऐसे पाएं लेवल-अप पास

1. अपने फ़ोन में Free Fire गेम खोल लें जो स्थिर इंटरनेट से कनेक्ट हो।

2. होम पेज पर Diamonds वाले सेक्शन में जाएं।

3. Level Up Pass वाले बैनर पर क्लिक करें।

4. इस बैनर पर क्लिक करके आप Level Up Pass खरीद सकेंगे।

5. इसके बाद गेम खेलकर एक के बाद एक लेवल पार करके डायमंड्स फ्री में पाएं।

Deepak Panwar

पत्रकार, एडिटर, वेब डेवलपर... माहोल के हिसाब से कुछ भी

Related Articles