VC KHABAR एक नया जन-जन से जुड़ा शो करने जा रहा — ‘गांव की अदालत’ —

‘गांव की अदालत’ में हम उन प्रधानों को दिखायेंगे हैं, जिन्होंने गांव के लिए कुछ ठोस और ईमानदार काम किया है।”हमारा उद्देश्य सवाल नहीं उठाना, विश्वास बनाना है — कि गांव की राजनीति में भी कुछ अच्छे चेहरे हैं।
आपने भी अपनी पंचायत में बेहतर काम किया है तो निचे दिया gya फॉर्म भरें हमारी team जल्द आपसे सम्पर्क करेगी.
नोट : गांव के कुछ लोगों से भी कैमरे पर राय ली जाएगी — ताकि पूरा गांव एक ही मंच पर अपनी बात रख सके।अगला चुनाव हो या पंचायत की प्रतिष्ठा, जनता आपके योगदान को कैमरे से देखकर खुद निर्णय करेगी।