Ghazipur news : अभी अभी गाजीपुर में भीषण सड़क हादसा,6 की मौत 13 घायल

Published on -

Ghazipur news : वाराणसी – गाज़ीपुर- गोरखपुर फोर लेन पर नंदगंज के कुसम्ही कला गांव के पास हुआ हादसा, मौके पर अपना तफरी का माहौल

Ghazipur accident news: एक बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर से आ रही हैं जहां प्रयागराज से कुंभ स्नान कर घर वापस जा रही पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई. खबर है कि सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 15 घायल हो गए हैं

वाराणसी – गाज़ीपुर- गोरखपुर फोर लेन पर हुआ हादसा

आपको बता दें पिकअप सवार तीर्थ यात्री जनपद प्रयागराज से कुंभ स्नान कर वापस गोरखपुर (Gorakhpur)के बांस गांव अपने घर जा रहे थे कि की अचानक गाजीपुर के नंदगंज थाना(Nandganj accident news) क्षेत्र के कुसम्ही कला गांव के पास मिली जानकारी के अनुसार पिकअप का डाला टूट जाने से सवार यात्री सड़क पर गिर गए और डंपर की चपेट में आने से कई यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई 

हाथ से में 6 की मौत 13 घायल

आपको बता दें इस भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल बता जा रहे हैं घटना की सूचना पाकर मौके पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया व  शवों को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही  में जुट गई,घटना की सूचना पाकर गाजीपुर की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी भी घटनास्थल पर मौजूद है।

Gazipur Gorakhpur fourlane accident, Gazipur accident news, accident news Ghazipur, latest Gazipur news, prayagraj accident news, nandganj accident news

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in

Leave a Comment