गाजीपुर

Ghazipur Lightning Strike : गाजीपुर में आसमान से बरसी आफत, आकाशीय बिजली से चार की मौत

Ghazipur Lightning Strike : गाज़ीपुर। तहसील कासिमाबाद के अंतर्गत आज दिनांक 13 /07/2023 को सायं लगभग 5:15 बजे आसमान में तेज गर्जना हो रही थी, अचानक अकाशीय बिजली 3 गांव में गिरी जिसके वजह से 4 महिलाएं मृत हो गई।

1599px lightning over quebec

जिसमे ग्राम भदेसर सरिता देवी स्त्री स्वर्गीय चतुरी राम उम्र 45 वर्ष, ग्राम माटा रीना देवी स्त्री अखिलेश उम्र 40 वर्ष, गीता देवी स्त्री राजनारायण उम्र 45 वर्ष तथा ग्राम चक दरिया में रमीता देवी स्त्री शिव शंकर उम्र 40 वर्ष की भी मृत्यु हो गई है। तथा ग्राम माटा में दो व्यक्ति घायल हैं ज्योति राजभर पुत्री टुनटुन उम्र 17 वर्ष ,अलगू शर्मा पुत्र गोपाली उम्र 62 वर्ष, तथा ग्राम पहाड़पुर तोफिर में शत्रुघ्न बिंद पुत्र जंगली उम्र 20 वर्ष घायल है ।डॉक्टरी इलाज चल रहा है। पोस्टमार्टम के लिए कहा गया है ।

यह भी पढें : Ghazipur News : गाँगी नदी किनारे मिला युवती का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

इसके अलावा 1 भैस की भी मृत्यु हो गई है। सम्बंधित अधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम प्राप्त होने के उपरांत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

आकाशीय बिजली,गाजीपुर न्यूज़, ghazipur news, ghazipur lightning strike

Related Articles