उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंगस्वास्थ्य

Ghazipur news: अवैध रूप से संचालित एम.डी.हॉस्पिटल पर छापा संचालक फरार



डिप्टी सीएमओ मुंशी लाल ने अस्पताल संचालक के खिलाफ 419,420, की नोटिस जारी कर जवाब मांगा


शादियाबाद गाज़ीपुर : जनपद के मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत शादियाबाद कस्बे के प्रधान मोड पर अवैध रूप से संचालित एम.डी. हॉस्पिटल पर स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ एवं जिला प्रशासनिक अधिकारी पी.सी. चौहान की टीम ने छापेमारी की। मौका पाकर हॉस्पिटल संचालक फरार हो गया। विगत कई महीने से अस्पताल संचालक धर्मेंद्र यादव के खिलाफ कई शिकायतें मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में की गई थी। विभागीय अधिकारी जब संचालक को फोन करते हैं तो उनका नाम सुनते ही फोन कट कर देता है।कई बार उसके यहां दबिश भी दे गई लेकिन वह लुका छुपी के खेल में चकमा देकर फरार हो जाता है।बुधवार को जब स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके अस्पताल पहुंची तो फिर वह फिर फरार हो गया वहीं डिप्टी सीएमओ मुंशीलाल ने अस्पताल संचालक के खिलाफ धारा 419 व 420 नोटिस जारी कर एक हफ्ते के अंदर उसे जवाब देने को कहा है। उन्होंने कहा कि अस्पताल संचालक अगर एक हफ्ते के अंदर जवाब नहीं देता है तो इसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया कार्यवाही की जाएगी।

img 20240403 wa06017011030278673872030

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *