रिपोर्ट राहुल पटेल
लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा होने के बाद भावरकोल थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह चौकी इंचार्ज मछटी और अर्धसैनिक बल एवं माय फोर्स के साथ आज दिनांक 16 ,3.2024 को ग्राम अवथही फखनपुरा शेरपुर लोचाईन मे पैदल गस्त /रूट मार्च करते हुए लोगों के अंदर मतदान जागरूक और निर्भीक होकर करने के लिए रूट मार्च किया एवं मतदान स्थल का निरीक्षण किया एवं एरिया डोमिनेशन और आचार संहिता का पालन करते हुए जगह-जगह लगे हुए बैनर और पोस्ट को हटाए इस संबंध में थाना अध्यक्ष ने बताया कि पैदल गस्त/ रूट मार्च कर चुनाव में मतदाता निर्भीक होकर अपना मत का प्रयोग करें