उत्तर प्रदेशगाजीपुरब्रेकिंग

Ghazipur news: आन-बान और शान से, सरकार बने मतदान से विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता रैली में दिया संदेश


*रिपोर्ट कृष्ण कुमार मिश्रा*

   गाजीपुर /भावरकोल ब्लॉक के कनुवान ग्राम सभा मे आज  मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले दो चरण में मतदान कम रहा है। अब तीसरे-चौथे चरण में मतदान बढ़ाने की हर तरफ कोशिश की जा रही है। इस मुहिम में छात्र-छात्रा भी पीछे नहीं हैं। गत दिवस विद्यार्थियों ने रैली निकालकर मतदान का संदेश दिया है।आपको
बता दें कि ग्राम  प्राथमिक विद्यालय कनुवान शिक्षा क्षेत्र गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश के स्कूल के विद्यार्थियों ने मतदान जागरुकता रैली निकाली गयीं

बता दें कि  छात्र- छात्रोंवो ने मतदान जागरूकता रैली निकाली। रैली में कुल 350  विद्यार्थी और कुछ शिक्षकों और सहायक  और  कनुवान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उपेन्द्र राय  जोश के साथ भाग लिया। इसमें छात्रों और शिक्षकों द्वारा ग्रामीणों को मतदान के अधिकार के महत्व के बारे में रैली के माध्यम से जागरूक किया गया। इसमें पोस्टर के जरिए रहवासियों को मतदान के साथ लोकतंत्र में अपने अधिकारों के बारे में संदेश दिए गए। इस दौरान विद्यार्थियों ने अनेक गांवों के लोगों के घर पहुंचकर उन्हें मतदान करने का संकल्प भी दिलाया गया

छात्रों ने जागरूकता बैनर के साथ छात्रों ने विद्यालय परिसर से रवाना हुए और गांव का भ्रमण कर लोगों जागरूक किया। इस दौरान छात्रों ने सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, अपनी ताकत को पहचान, चलो करें हम सब मतदान आदि नारे लगाकर शत प्रतिशत मतदान का संदेश भी दिया। शिक्षकों ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि मतदान संवैधानिक अधिकार है जो देश के नागरिक को प्राप्त है। मतदाता मतदान कर अच्छी सरकार चुनता है जिससे देश का विकास होता है। इसलिए जरूरी है कि हम सभी शत प्रतिशत मतदान करें। इस कार्यक्रम मेंउपेन्द्र कुमार राय, प्रधान प्रतिनिधि
निरज राय ,
ब्रजेश कुमार राय ,
उमाकांत राय ,
ब्रिज भुषण राय एवं ,
अध्यापक गण
विनोद शंकर राय, रविशंकर राय,निरज राय, अजय कुमार राय, अरूण कुमार राय, सुनीता, फुलमनी गुप्ता, सरिता, प्रवीण कुमार राय इत्यादि लोग मौजूद रहे
*@कृष्ण कुमार मिश्रा*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *