– Advertisement –
ब्यूरो रिपोर्ट
गाजीपुर। यूपी के गाजीपुर से दिल दहलादेने वाली संगीन वारदात सामने आई है जहा एक विवाहिता ने ऐसी घिनौनी साजिश को अंजाम दिया है जिसे सुनकर लोगो के रौगटे खडे हो जा रहे है। महिला की साजिश की कीमत मोबाइल की दुकान करने वाले पत्रकार के पुत्र को अपनी जान देकर चुकानी पडी। आपको बता दे कि दो दिन पूर्व खानपुर थाना क्षेत्र के सिधौना बाजार मे मोबाइल के दुकान करने वाले युवक स्वतंत्र भारती की कस्बे से कुछ दूर स्थित सिधौना जौनपुर मार्ग पर दिनदहाड़े बाईक सवार बदमाशो ने ताबडतोड गोलिया चलाकर नृशंस हत्या कर दी थी। मामले की जानकारी के बाद पुलिस बिबेचना मे ऐसी कहानी सामने आयी है जिससे लोग सुनकर ही सिहर जा रहे है, पुलिस के अनुसार मृतक की पत्नी ने खुद ही साजिश रची और अपने आशिक से पति की हत्या करा दिया । ताकि बाकी जीवन आशिक के साथ बिता सके। घटना की जांच के दौरान सर्विलांस की मदद से पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत उसके आशिक व हत्याकांड के दौरान बाईक चला रहे सहयोगी को भी गिरफ्तार किया है।
– Advertisement –