उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: एक जुलाई से चलेगा संचारी नियंत्रण अभियान,सफाई कर्मियों का हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण

सेवराई। एक जुलाई से चलाया जाएगा संचारी नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए भदौरा ब्लाक सभागार कक्ष में आज दोपहर सभी सफाई कर्मियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जहाँ उन्हें अभियान के बारे में जानकारी देते हुए एडिओ पंचायत संजय शर्मा ने सभी सफाई कर्मियों को प्रशिक्षण के दौरान कहा कि जुलाई 2024 में प्रस्तावित संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत सचिव पंचायत सहायक व सफाई कर्मियों के अभिमुखीकरण के संदर्भ में मुख्य सचिव के निर्देशानुसार 1 जुलाई से 31 जुलाई तक अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत गांव-गांव गली गली टोली बनाकर सभी सफाई कर्मी विस्तृत रूप से सफाई अभियान चलाएंगे एवं उसकी फोटो वह वीडियो संरक्षित कर संबंधित अधिकारियों को प्रेषित करेंगे। चेताया कि कार्य में लापरवाही पाए जाने पर दोषी कर्मियों के विरुद्ध आवश्यक दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी इसलिए सभी लोग अपने समय सारणी और ते मास्टर प्लान के अनुसार संबंधित गांव में सफाई अभियान में भाग लेते हुए अपना दायित्व निभाएं।

इस मौके पर सचिव ईश्वर चंद्र राय, मदन मोहन गुप्ता, पवन सिंह जोखन कुशवाहा, नितेश कुमार,कमलकांत सिंह, सफाईकर्मी धर्मेंद्र राम, सिंहासन राम, जहांगीर रियाज खान ओम प्रकाश मनोज अजीत कुमार शैलेंद्र अर्जुन यादव प्रमिला देवी आरती देवी आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *