उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: एसपी की जनसुवाई में अब फरियादियों को 10 दिन के अंदर मिलेगी निस्तारण की रिपोर्ट, निस्तारण रिपोर्ट नहीं मिलने पर करें ये काम

screenshot 2024 0715 1409269019145347765374070



गाजीपुर । जनसुनवाई को आसान व पारदर्शी बनाकर किया गया सराहनीय प्रयास । जनसुनवाई को आसान एवं पारदर्शी बनाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा आवेदक पर्ची में बदलाव किये गये हैं । अब यह आवेदक पर्ची तीन प्रारूपों में रहेगी प्रथम पर्ची- पुलिस कार्यालय रिकार्ड के लिये, द्वितीय पर्ची- सम्बन्धित थाना कार्यालय व तृतीय पर्ची- आवेदक को दी जायेगी। आवेदक को दी जाने वाली पर्ची रिसिविंग के रूप में रहेगी। प्रत्येक पर्ची पर यह विवरण अंकित है कि किसी शिकायत का 10 दिवस में निस्तारण न होने पर प्रत्येक कार्य दिवस में समय प्रातः 10.00 बजे से 17.00 बजे के मध्य रिसिविंग पर्ची पर अंकित मोबाइल नं0 7839864009 पर सम्पर्क कर या पुलिस कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी शिकायत के निस्तारण एवं की गयी कार्यवाही की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । इस पहल से आमजनमानस को आश्वस्त किया जा रहा है कि उनकी शिकायतों का निस्तारण समयवद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जायेगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *