उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: एसपी साहब!…आखिर कब दर्ज होगी वसूली गैंग के तथाकथित पत्रकारों पर “FIR”,नंदगंज थाने अंतर्गत का मामला

गाजीपुर। नंदगंज थाना अंतर्गत स्थित एक हास्पिटल संचालक ने वसूली गैंग गिरोह के तथाकथित पत्रकारों की करतूतों को लेकर एसपी डॉ• ईरज राजा से शिकायत कर ” FIR ” दर्ज करने की मांग किया है।
उल्लेखनीय है कि नंन्दगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईपास स्थित आयुष्मान हास्पिटल के संचालक सत्येन्द्र यादव उर्फ पप्पू ने वसूली गैंग गिरोह के तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ एसपी को साक्ष्य सहित देकर ” FIR ” दर्ज करने की मांग किया है। एसपी से शिक़ायती पत्र में हास्पिटल संचालक ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व अपने आप को पत्रकार बताते हुए कुछ लोग आये और आयुष्मान हास्पिटल पर आकर पैसे की डिमांड करने लगे। जब मेरे द्वारा विरोध किया गया तो उन लोगों ने मेरे हास्पिटल के खिलाफ झूठी,मनगढ़ंत,आधारहीन खबर चलाकर हास्पिटल को बदनाम किया गया। जबकि प्रमाणिक तौर पर आयुष्मान हास्पिटल का सीएमओ कार्यालय में रजिस्ट्रेशन है। उसके बावजूद भी सुधीर ने मेरे हास्पिटल को फर्जी बताते हुए खबर चलाया। उन्होंने बताया कुछ महीने पहले इन वसूली गैंग गिरोह के लोगों द्वारा परेशान किया गया था, फिर मेरे द्वारा मजबूर होकर प्रदीप और कुछ अन्य पर “फोन पे” ऑनलाइन के माध्यम से पैसा भी डाला गया था। जिसका स्क्रीन शॉट संलग्न कर रहा हूं। उन्होंने बताया कि अगर “FIR” दर्ज नहीं हुई तो मेरे द्वारा एडीजी,आईजी व मुख्यमंत्री से शिकायत कर कार्यवाही की मांग किया जाएगा।
और अस्पताल संचालक द्वारा यह भी कहा गया कि इन गिरोह द्वारा मेरी जान को खतरा है और यह मुझे कभी भी कुछ भी करवा सकते हैं। जिससे गाज़ीपुर पुलिस अधीक्षक मामले को जल्द से जल्द संज्ञान में लेकर जांच कर उचित कार्रवाई करते हुए गाजीपुर के अन्य अस्पताल,पैथोलॉजी वालों को इन वसूली गैंग के तथाकथित पत्रकारों से भय मुक्त करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *