गाजीपुर। करंडा क्षेत्र कुचौरा ग्राम सभा श्रीमद् भागवत कथा 6 मार्च 13 मार्च तक चलेगा। क्षेत्र में हो रहे बड़े धार्मिक आयोजन को लेकर धर्म प्रेमी लोगों में भारी उत्साह है।
कथा वाचक वाराणसी के गणेश त्रिपाठी ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा मनुष्य के सभी इच्छाओं को पूरी करती है। यह कल्पवृक्ष के सामान है।
भागवत कथा ही साक्षात श्री कृष्ण है,और जो श्री कृष्ण है वहीं साक्षात भागवत है। भागवत कथा भक्ति का मार्ग प्रशस्त करती है। कथा वाचक ने पाण्डवों के जीवन में होने वाली श्री कृष्ण के कृपा को बहुत सुंदर ढंग से दर्शाया। कथा के आयोजक वृजेश कुमार दूबे है।