उत्तर प्रदेशक्राइमगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: करंडा पिता की मौत व मां की बीमारी से परेशान युवती ने गंगा में कूदकर दी जान, 3 दिन बाद उतराई मिली लाश

करंडा। क्षेत्र के महाबलपुर गांव स्थित गंगा नदी में कूदकर आत्महत्या करने वाली स्थानीय क्षेत्र निवासिनी युवती का शव उतराया हुआ मिला। जिसके बाद परिजनों को जानकारी हुई तो उनमें कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। क्षेत्र के बएपुर निवासिनी नेहा यादव उर्फ अंजना ने गुरुवार की शाम को गंगा नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी तलाश की काफी कोशिश की लेकिन उसका पता नहीं चल सका। उसकी तलाश के लिए स्थानीय गोताखोरों के बाद एसडीआरएफ की टीम भी जुट गई थी। लेकिन तेज बहाव के चलते उसका पता नहीं चल सका। इस बीच तीसरे दिन घटनास्थल से करीब 2 किमी दूर महाबलपुर में उसकी लाश उतराई हुई मिली। जिसकी सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि मृतका पिता की मौत व मां की बीमारी से परेशान थी, इसी वजह से आत्महत्या की बात परिजनों द्वारा बताई गई है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *