Ghazipur news: करीमुद्दीनपुर गांव में घर में घुसकर मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

करीमुद्दीनपुर गाँव मे गुरुवार की देर सायं ज्ञानेंद्र राय (23)उर्फ बीरू को उसके घर पहुंचकर आरोपी ने उसके घर मे घुसकर गोली मार दी ।स्वजन आननफानन में घायल को गाजीपुर ले गए ।समाचार लिखे जाने तक उसे वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर ले जाने की तैयारी कर रहे थे ।मौके पर सी ओ मुहम्मदाबाद अतर सिंह थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने मौके का जायजा लिया।किस बात की वजह से गोली मारी गयी इसका अभी पता नही चल सका है।स्वजनों ने बताया कि हमलावर आरो प्लांट चलाता है ।जब वह घर आया तो वे लोग घर के अंदर थे जब गोली की आवाज सुनायी दी तो वे लोग बाहर आए तो देखे की ज्ञानेंद्र को गोली लगी है और हमलावर भाग रहा था।इस बात को लेकर उसने गोली मारी यह नही पता है।स्वजनों के अनुसार उनकी किसी से दुश्मनी भी नही है।सी ओ अतर सिंह ने बताया कि अभी गोली किस वजह से मेरी गयी है यह नही पता चल सका है स्वजन के अनुसार घायल को गोली छाती और पैर में मारी गयी है