उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: करीमुद्दीनपुर ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से सुरक्षा बल मे तैनात हेड कांस्टेबल शिवदयाल चौहान की मौत, गांव पहुंचा पार्थिव शव

रिपोर्ट इन्द्रसेन सिंह


करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के कमसडी गाँव के केन्द्रीय सुरक्षा बल मे तैनात हेड कांस्टेबल शिवदयाल चौहान उम्र 52बर्ष की बाबतपुर वाराणसी एयर पोर्ट पर ड्यूटी के दौरान हृदय गति रूक जाने से शुक्रवार की शाम मौत हो गयी।युनिट मे गार्ड आफ आँनर के बाद  शव शनिवार की देर रात्रि पैतृक गाँव सुरक्षा बल के जवानो द्वारा लाया गया ।शव आते ही परिजनों मे कोलाहल मच गया । पत्नी चिन्ता चौहान  दहाडे मार कर बिलखने लगी जिससे और लोगों की आखे भी नम हो गयी ।वही उसकी बेटी यशोदा भी चिल्ला चिल्ला कर अपने पापा को बुला रही थी। रात्रि के सन्नाटे मे परिजनों के रोने बिलखने की आवाज दुर तक सुनाई दे रही थी। जिससे आस पास के लोग रात्रि मे ही दरवाजे पहुंच कर सात्वाना देने मे लगे रहे ।रविवार की सुबह सुरक्षा बल के जवानों की उपस्थिति मे टौस नदी के तट पर बडे पुत्र आनंद चौहान ने मुखाग्नि दिया।
परिजनों ने बताया की वे दो बर्ष से एयर पोर्ट बाबतपुर वाराणसी मे उनकी तैनाती थी । शुक्रवार के दिन वे क्वार्टर गार्ड की  ड्यूटी कर रहे थे उसी समय उनकी तबीयत खराब हो गयी उनके साथी बी.एच.यु.ले गये जहाँ चिकित्सको ने मृत्यु घोषित कर दिया । सुचना मिलते ही उनकी पत्नी चिन्ता चौहान दो बेटे आनन्द चौहान, प्रकाश चौहान  पुत्री यशोदा दिल्ली मे रह रहे थे ।वहाँ से वे लोग वाराणसी आ गये । परिवार के लोगों ने बताया की वह एक सप्ताह पहले छुट्टी लेकर घर आये थे।और अपने सभी रिश्तेदार के यहाँ बेटी की शादी के शिलशिले मे गये थे ।और बहुत जल्दी आने को कहे थे ।


img 20240310 wa06363721716817464938

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *